मानसून सत्र में शामिल नहीं होंगे सोनिया-राहुल, जानिए वजह

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 12, 2020

नई दिल्ली : अपने रूटीन चेक-अप के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी के साथ अमेरिका रवाना हो गई है और इस वजह से सोनिया-राहुल संसद के मानसून सत्र में शामिल नहीं हो सकेंगे. बता दें कि सोमवार से संसद का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़, सोनिया वार्षिक चेक-अप के लिए अमेरिका रवाना हुई है. सोनिया करीब दो सप्ताह तक भारत से बाहर ही रहेंगी. जबकि राहुल गांधी भी इस दौरान संसद सत्र के लिए उपस्थित नहीं हो सकेंगे. हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि प्रियंका गांधी वाड्रा के सोनिया के पास पहुंचने के बाद राहुल वापस भारत के लिए उड़ान भर सकते हैं.

सूत्रों से मिली जानकारी की माने तो सोनिया गांधी ने अपने संसदीय रणनीति समूह के साथ बैठकें की हैं और दोनों सदनों में बेहतर समन्वय के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश तय किए हैं, कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपनी पार्टी से सदन में प्रमुख मुद्दों को उठाने की बात कही है.