न्यूजीलैंड से बेटे ने किया CM शिवराज को किया ट्विट, माता-पिता को इंजेक्शन चाहिये मदद कीजिये

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: April 22, 2021

कोरोना लगातार बढ़ता जा रहा है और इस बढ़ते कोरोना के चलते कई लोगों के परिवार के सदस्य साथ नहीं रहते लेकिन उन्हें अपने परिवार का ध्यान रखना होता है वह चाहे विदेश में रहे या कहीं और ऐसी स्थिति में व्यक्ति को सहायता की अधिक आवश्यकता होती है.


भोपाल में एक ऐसा ही परिवार है जहां उनका पुत्र न्यूजीलैंड में निवास करते है लेकिन उसके माता पिता भोपाल में रहते है और कोरोना संक्रमित है और अस्पताल में भर्ती है.

अस्पताल में उपचार के दौरान उनके माता पिता को रेमडेसिविर इंजेक्शन की आवश्यकता है, इस कारण उनके पुत्र ने न्यूजीलैंड से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ट्विट कर सहायता करने को कहा है. उन्होंने ट्विट मे लिखा की उनके माता पिता को 6 रेमडेसिविर की अत्यधिक आवश्यकता है साथ ही उसने अपना नंबर M9826052623 दिया है.