अमूल दूध की थैली पर राष्ट्रध्वज बना देख भड़के सोशल मीडिया यूजर्स, वायरल हुई फोटो

Author Picture
By Shraddha PancholiPublished On: August 10, 2022

आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर जहां लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। लोग देश भक्ति में डूब चुके और जागरूकता रैली, तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं। हर घर तिरंगे लगाने को लेकर जोर शोर से प्रचार – प्रसार किया जा रहा है। तो वहीं दूसरी ओर अमूल दूध की थैली पर आज़ादी के अमृत महोत्सव का अंकित लगाकर तस्वीरें वायरल की जा रही है।दरअसल अमूल दूध की थैली पर राष्ट्रध्वज अंकित किया गया और लिखा – आज़ादी का अमृत महोत्सव, हर घर तिरंगा, 13-15 अगस्त 2022 अमूल दूध की थैली का यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid0LVYBgprcNccocWKWHQRWSFeCfaZcVbnNPVaBnHasiyeRGED61bnmNWkJpLM5F2kEl&id=100001857518458

अमूल ने किया इन सभी आरोपों को किया ख़ारिज

अमूल कम्पनी ने ये दावा किया है सोशल मीडिय पर चल रही इस तरह की खबर फ़र्ज़ी है और हमने किसी भी प्रोडक्ट पर तिरंगे की फ़ोटो प्रकाशित नहीं की है। ये खबर हमने फ़ेस्बुक पर डाली गई पोस्ट के आधार पर बनाई है।

 

अमूल दूध की थैली पर राष्ट्रध्वज का फोटो लगाना ठीक नहीं है। फोटो शेयर करते हुए इस बात की ओर इशारा किया कि थैली का दूध काम मे लेने के बाद थैली को कचरे के डब्बे में डाल दिया जाएगा जो कि ठीक नहीं है।

Must Read- बारिश मे भी कम नहीं हुआ देश भक्ति का जुनून, हजारों कार्यकर्ताओं के साथ विधायक विजयवर्गीय ने निकाली तिरंगा यात्रा