बारिश मे भी कम नहीं हुआ देश भक्ति का जुनून, हजारों कार्यकर्ताओं के साथ विधायक विजयवर्गीय ने निकाली तिरंगा यात्रा

Share on:

इंदौर: विधानसभा 3 के लोकप्रिय विधायक आकाश कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी विधानसभा के हजारों कार्यकर्ताओ को साथ लेकर आज कुशाभाऊ ठाकरे प्रतिमा से चितावद तक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली। गिरती बारिश में जगह जगह कार्यकर्ता द्वारा फूलों की बरसात भी की जा रही थी जिसे देख ऐसा लग रहा था मानो युवाओं को स्वयं इंद्रदेव भी आशीर्वाद दे रहे हैं।

तिरंगा यात्रा में मुख्य रूप से शहर के प्रथम नागरिक महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी विधायक विजयवर्गीय के साथ युवाओं का जोश बढ़ा रहे थे। आकाश विजयवर्गीय तो अपने हाथ में तिरंगा लेकर लहराते हुए काफिले को दिशा दे रहे थे जिसके परिणाम स्वरूप गिरती बारिश में भी युवाओं का जुनून कम नहीं दिखा। कई जगह बारिश के चलते हैं यह तिरंगा यात्रा कैंसिल कर दी गई थी किंतु विधानसभा 3 ने अपना कार्यक्रम यथावत रखा।

Must Read- इंदौर: बरसते पानी में निकली तिरंगा यात्रा

इस दौरान विधायक विजयवर्गीय ने कहा कि गिरती बारिश में भी यात्रा निकालकर हमने यह संदेश दिया कि चाहे जितनी भी जटिल परेशानी हो हम युवा देश की आन बान और शान के लिए संघर्ष करने को सदैव तैयार हैं। विजयवर्गीय ने कहा कि हर कार्य सोच समझ कर करें एवं एक बार जो ठान लिया उसे हर हाल में पूरा करना है यही इस यात्रा का संदेश है।इस दौरान विधायक विजयवर्गीय के साथ विधानसभा 3 के सभी पार्षदगण भी मौजूद थे।