प्रदेश अध्यक्ष बनते ही बिगड़ने लगे सिद्धू के बोल, कहा- विरोधियों के बिस्तर गोल कर दूंगा

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 23, 2021

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, उनके नवनियुक्त अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने ने आज यानी शुक्रवार को विरोधी पार्टियों के लिए कई बड़े बोल बोले हैं. उन्होंने कहा कि “वह हक की लड़ाई लड़ने के लिए आए हैं. कांग्रेस का कार्यकर्ता प्रधान हैं.

सिद्धू ने कहा कि “विरोधियों के बिस्तर गोल कर दूंगा.” किसान आंदोलन पर सिद्धू ने कि उन्हें दिल्ली में बैठे किसानों की चिंता है. उन्होंने कहा कि पंजाब का हर किसान प्रधान है.कांग्रेस नेता ने कहा कि कुछ कर सकूं तभी इस पद का कोई मतलब है. सिद्धू ने कहा कि वह सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ मिल कर काम करेंगे. पूर्व सांसद ने कहा बिना कार्यकर्ता के कोई पार्टी नहीं होती. उन्होंने कहा कि वह 18 सूत्रीय एजेंडे से पीछे नहीं हटेंगे.