नाईट कर्फ्यू के बीच चल रही थी शूटिंग, Jimmy Shergill समेत 4 गिरफ्तार

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: April 28, 2021

देश में कोरोना संक्रमण की नई लहर थमने का नाम नहीं ले रही है, ऐसे सभी राज्यों में कोरोना कर्फ्यू, जनता कर्फ्यू, और नाईट कर्फ्यू लगाया है, जिसके मुताबिक केवल जरुरी सेवाओं की ही छूट दी गई है, ऐसे में बॉलीवुड के एक फेमस एक्टर जिम्मी शेरगिल बीते रात मंगलवार को अपने टीम के साथ लुधियाना में एक वेब सीरीज की शूटिंग कर रहे है, जो कि कोरोना के लिए लगाए गए कर्फ्यू का उल्लंघन है।

जिम्मी शेरगिल के इस तरह नाईट कर्फ्यू के बीच इस तरह शूटिंग करते पाए जाने पर इस वेब सीरीज के डायरेक्टर ईश्वर निवास समेत 35 अन्य लोगो के ख‍िलाफ लुधियाना में मामला दर्ज किया गया है, इन सभी लोगों पर कर्फ्यू के उललंघन करने का आरोप लगाया गया है। बता दें कि एक्टर जिम्मी शेरगिल एक पंजाबी वेब सीरीज ‘यॉर ऑनर’ की शूटिंग कर रहे थे।

नाईट कर्फ्यू के बीच चल रही थी शूटिंग, Jimmy Shergill समेत 4 गिरफ्तार

बता दें कि कल रात हुए इस मामले से पहले भी इस वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान पुलिस को सुचना मिली थी की शूटिंग प्लेस पर मास्क नहीं पहना जा रहा है और सोशल डिस्टेंस का भी पालन नहीं किया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस दवारा कार्यवाही कर चालान भी कटा गया था, फिर भी वेब सीरीज की टीम ने फिर कोरोना के प्रोटोकाल के साथ नाईट कर्फ्यू का भी उल्लंघन किया, जिसके बाद पुलिस ने जिम्मी शेरगिल समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस मामले के बारे में एसीपी वरियाम सिंह ने बताया है कि उनके पास शूटिंग की अनुमति थी, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले दो लोगों के चालान किए गए हैं, आर्य स्कूल में काफी रूम है, प्रत्येक कमरे में पांच से छह लोग थे, शूटिंग समय पर खत्म कर दी गई थी।