शिवराज का नहीं होगा नागरिक अभिनंदन, सिंधिया आएंगे नर्मदा जल के लिए सांवेर

Akanksha
Published on:

इंदौर,राजेश राठौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नागरिक अभिनंदन को लेकर भीड़ की परेशानी को देखते हुए फिलहाल समारोह टाल दिया है। अब शिवराज उन सामाजिक संस्थाओं का अभिनंदन करेंगे, जिन्होंने कोरोना काल में जरूरतमंदों की मदद की है।

खेल प्रशाल में युवाओं को नौकरी देने के फैसले को लेकर भाजपा पर्दे के पीछे से शिवराज सिंह चौहान का नागरिक अभिनंदन करवा रही थी, लेकिन कोरोना काल के चलते भीड़ ज्यादा न करने को लेकर हुए मंथन के बाद पार्टी ने अब पीछे हटने का मन बना लिया है। अभी कम लोगों की उपस्थिति में अभिनंदन समारोह फीका भी लगेगा, इसलिए कुछ समय बाद जब हालात ठीक हो जाएंगे तब शिवराज का अभिनंदन किया जाएगा। कल की बजाय परसों इंदौर आने वाले शिवराज सिंह खेल प्रशाल में सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों का सम्मान करेंगे। उसके अलावा सुपर स्पेशलिटी सेंटर, ट्रेचिंग ग्राउंड पर कचरे से गैस बनाने और निरवाना गार्डन में पानी की टंकी के लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे।

भीड़ को देखते हुए भाजपा ने नागरिक अभिनंदन तो टाल दिया, लेकिन निर्वाणा में होने वाले समारोह में मंत्री तुलसी सिलावट पांच हजार लोगों का भोजन बनवा रहे हैं। वहां होने वाली भीड़ को लेकर भी प्रशासन चिंतित है। नेताओं को समझाया जा रहा है कि कम लोगों की उपस्थिति में भी आयोजन किया जा सकता है। सुपर स्पेशलिटी सेंटर के उद्घाटन में तो प्रशासन ने किसी को बुलाया नहीं है, मुख्यमंत्री के साथ जो भी रहेगी बस उन्हीं की मौजूदगी में कार्यक्रम होगा। सामाजिक संगठनों के अभिनंदन समारोह में भी लगभग 500 लोगों को बुलाया है। पहले कार्यक्रम स्थल लाभ मंडपम था जिसे अब खेल प्रशाल में किया जा रहा है ताकि सामाजिक दूरी के साथ लोगों को बैठाया जा सके।

इंदौर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के कारण भाजपा नेताओं को समझ में आ रहा है कि अनावश्यक आयोजनों के कारण जनता में किरकिरी हो रही है। इसका प्रभाव उपचुनाव पर पड़ सकता है। ग्वालियर में हुए भाजपा सदस्यता अभियान में जुटी भीड़ को लेकर आम जनता में खराब प्रतिक्रिया हो रही है। इस बात को इंदौर भाजपा संगठन ने गंभीरता से लिया। इसलिए भीड़ वाले आयोजनों में लोग कैसे कम हो इस पर अभी भी बात चल रही है। कल मुख्यमंत्री का दौरा इसलिए टल गया, क्योंकि कल दिल्ली से कुछ केंद्रीय मंत्री भोपाल आ रहे हैं।

सरकारी कार्यक्रम के अलावा पार्टी की बैठक भी है, इसलिए मुख्यमंत्री अब परसों आएंगे। राजनीतिक स्तर पर यह प्रयास भी किए जा रहे थे कि सांसद ज्योति सिंधिया भी इस दौरे में शामिल हो जाएं, लेकिन अब यह तय किया जा रहा है कि सांवेर में नर्मदा का पानी लाने की योजना का उद्घाटन समारोह बड़े पैमाने पर करना है। इसलिए दस-पंद्रह दिन बाद होने वाले उस आयोजन में सिंधिया और शिवराज एक साथ मंच पर होंगे। नर्मदा जल वाले आयोजन को लेकर बड़ी तैयारी चल रही है, क्योंकि यह मुद्दा चुनाव में भाजपा को फायदा पहुंचा सकता है।