राहुल पर शिवराज का पलटवार, देश के विभाजन का लगाया आरोप

Akanksha
Published on:

भोपाल। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री ने पिछले 6-7 सालों में जो किया है उससे आज एक कमजोर, विभाजित भारत दिखाई देता है। वही इस बयान पर एमपी के सीएम शिवाज सिंह चौहान ने पलटवार किया। सीएम शिवराज ने पलटवार करते हुए कहा कि, राहुल गांधी को इतना बड़ा झूठ बोलते हुए शर्म नहीं आई? कांग्रेस झूठ की बुनियाद पर टिकी हुई है, देश को अगर किसी ने कमजोर किया है तो वो कांग्रेस पार्टी ही है। देश के विभाजन का पाप भी कांग्रेस के माथे पर है।

बता दे कि, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अभी अपने प्रचार के लिए तमिलनाडु में है। जिसके चलते आज प्रचार का तीसरा दिन है वही आज करूर में बोलते हुए राहुल ने कहा कि ऐसा भारत दिखाई देता है जहां बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा देशभर में नफरत फैलाती रहती हैं, हमारी सबसे बड़ी ताकत, हमारी अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो गई है। उन्होंने कहा कि हमारे युवा अब नौकरी पाने में सक्षम नहीं हैं और यह उनकी गलती नहीं है। यह हमारे प्रधानमंत्री द्वारा किए गए कार्यों का दोष है।

राहुल ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री तीन नए कानून लाए हैं जो भारतीय कृषि को बर्बाद कर देंगे और कृषि को दो-तीन बड़े उद्योगपतियों के हाथ में सौंप देंगे। एक कानून साफ-साफ कहता है कि किसान अपनी रक्षा करने के लिए कोर्ट नहीं जा सकते हैं। बता दे कि, इससे पहले राहुल गांधी ने रविवार को आरोप लगाते हुए कहा कि चीन के सैनिकों ने भारतीय क्षेत्रों पर कब्जा कर लिया है और ”56 ईंच सीना” रखने वाले व्यक्ति पड़ोसी देश का नाम तक नहीं ले सकते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि मोदी महज पांच या छह उद्यमियों के लिए देश का शासन चला रहे हैं।