शिवसेना नेता ने NCB की जांच पर खड़े किये सवाल, कहा- एनसीबी क्या कर रही है

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 25, 2020

मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद शिवसेना नेता संजय राउत और अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच बहुत नोक- झोक हुई थी। जिसके बाद अब शिवसेना नेता संजय राउत ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जांच को लेकर सवाल उठाये है। उन्होंने कहा कि, एनसीबी का काम ड्रग की स्मगलरिंग को रोकना है। लेकिन वो एक-एक आदमी को बुलाकर पूछताछ कर रही है। अभी एनसीबी क्या कर रही है।


संजय राउत ने कहा कि, एनसीबी का काम देश के बाहर से आने वाले ड्रग के कनसाइनमेंट को पकड़ना, और उसकी जड़ तक पहुंचकर उसे खत्म करना है। फिर चाहे वो सामान हवाई मार्ग से आता हो या दूसरे किसी माध्यम से। लेकिन NCB एक-एक आदमी को बुलाकर पूछताछ कर रही है।

उन्होंने कहा कि,’ नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का काम ड्रग तस्करी को रोकना है, लेकिन यहां वे एक के बाद एक लोगों को बुला रहे हैं। किस क्षेत्र में, कोई लत नहीं है? कुछ को पैसे की लत है, तो कुछ अन्य व्यसनों में हैं।’

वही अगर बात करे इस मामले की जड़ का तो, सुशांत सिंह की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल की बात सामने आई थी जिसकी जांच एनसीबी कर रही है। जिसके बाद अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वही, इस मामले में बॉलीवुड के बड़े-बड़े किरदारों को भी चपेट में लिया गया है।