देश के लिए थरूर ने कही बड़ी बात, बोले- दुनिया का विश्वास जीतना है तो…’

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 23, 2020

हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले कांग्रेस नेता शशि थरूर ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. इस बार उन्होंने देश के संदर्भ में बड़ी बात कही है, जिस पर विचार करना लाजिमी है. कांग्रेस नेता ने यह माना है कि, अगर भारत को दुनिया का विश्वास जीतना है तो इससे पहले भारत को अर्थव्यवस्था के साथ ही घरेलू मुद्दों को जल्द से जल्द सुलझाने की आवश्यकता है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व विदेश राज्य मंत्री ने इस दौरान यह भी कहा कि हमने हमेशा से ही कहा है कि ”किसी भी देश की अंतरराष्ट्रीय विश्वसनीयता उसके घरेलू हालत का प्रतिबिंब होती है. अपने स्वयं के घर में उसकी सफलता ही इस बात की सबसे बड़ी गारंटी होती है कि ‘हमारा विदेश में सम्मान हो और इसके साथ ही हम प्रभावशाली भी हों.”

कांग्रेस नेता थरूर ने ये सभी बातें पब्लिक अफेयर्स फोरम ऑफ इंडिया के कार्यक्रम के दौरान कही. उन्होंने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आगे कहा कि, भारत के लिए वर्तमान समय काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. सीमा पर पाकिस्तान के साथ ही चीन से भी विवाद जारी है. कोरोना महामारी का अनियंत्रित प्रसार हुआ है. इस समय भारत बुरे दौर से गुजर रहा है. देश में सामाजिक एकजुटता भी नहीं है. वहीं साल 2016 में हुई नोटबंदी के बाद से देश की अर्थव्यवस्था भी पटरी पर नहीं आ सकी है.