NCP की कोर कमेटी की बैठक में शरद पवार का इस्तीफा नामंजूर, अब पवार के फैसले पर सबकी नजर

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: May 5, 2023

नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद से ही पार्टी कार्यकर्ताओं में हंगामा मचा हुआ था। शरद पवार के इस्तीफे की घोषणा के बाद मुंबई में पार्टी की कोर कमेटी की बैठक चल रही है। बताया जा रहा है कि, NCP का नया अध्यक्ष चुनने के लिए 15 सदस्यीय कोर कमेटी की मुंबई में मीटिंग हुई और खबर आ रही है कि, कमेटी ने शरद पवार का इस्तीफा नामंजूर कर दिया है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, पार्टी लगातार शरद पवार से अपना इस्तीफा वापस लेने का आग्रह कर रही थी। आज का दिन महाराष्ट्र के लिए बेहद अहम है, क्योकि आज शरद पवार अपना इस्तीफा वापस लेते हैं या नहीं, इस पर सबकी नजरें लगी हुई हैं। माना जा रहा है कि, आज ही शरद पवार के उत्तराधिकारी के नाम का ऐलान किया जा सकता है।

शरद पवार द्वारा गठित 18 सदस्यीय समिति की बैठक में NCP के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम के लिए शरद पवार के इस्तीफे को नामंजूर कर दिया है। अब सबकी नजर शरद पवार के फैसले पर टिकी हुई है। मुंबई में एनसीपी कार्यालय में एनसीपी चुनाव कमेटी की मीटिंग हो रही है। शरद पवार के एलान के बाद ही पार्टी के नेता और कार्यकर्ता प्रदर्शन करने लगे थे।

Also Read – चारधाम यात्रा का मार्ग आज से आवागमन के लिए चालू, पहुंच रहे लाखों श्रध्दालु

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, शरद पवार ने 2 मई को अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। ऐलान के बाद से ही इस्तीफे का विरोध जारी है। पार्टी की अहम बैठक के दौरान उनके समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की और पवार से इस्तीफा वापस लेने का आग्रह किया। पार्टी नेताओं की बड़ी बैठक मुंबई में हुई जहां उनका इस्तीफा नामंजूर कर दिया गया।