चारधाम यात्रा का मार्ग आज से आवागमन के लिए चालू, पहुंच रहे लाखों श्रध्दालु

ashish_ghamasan
Published on:

नई दिल्ली। लगातार हो रही बारिश व बर्फबारी ने केदारनाथ सहित चारधाम यात्रा पर पहुंचे यात्रियों का पूरा कार्यक्रम बिगाड़ दिया है। बीते कुछ दिनों से लगातार बिगड़े मौसम के बाद चारधाम यात्रा को रोक दिया गया था। चारधाम यात्रा के मार्ग कुछ दिनों से आवागमन के लिए सुचारु रुप से चालू नहीं थे। लेकिन, आज से मार्ग आवागमन के लिए सुचारू रूप से चालू कर दिए गए है।

मौसम विभाग ने आज से मौसम बदलने के आसार जताए हैं। बताया जा रहा है कि, अगले दो दिन मौसम साफ रह सकता है। आज मौसम साफ हुआ है। धाम में लगातार हुई बर्फबारी के बाद आज धूप खिली है। आज यात्रा फिर शुरू हो गई है। चारधाम यात्रा के मार्ग भी आवागमन के लिए सुचारु रुप से चालू कर दिए गए है।

Also Read – ऑस्ट्रेलिया में निशाने पर हिंदू मंदिर, अब सिडनी के स्वामीनारायण मंदिर में हुई तोड़फोड़, फहराया गया खालिस्तानी झंडा!

यात्रा के मार्ग चालू होने का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमे देखा जा सकता है यात्रियों का पहुंचना लगातार लगा हुआ है। यात्रा खुलने का इंतजार कर रहे हजारों यात्रियों को धीरे-धीरे करके पहुंचाया जा रहा है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में मौसम के बदमिजाजी के कारण लगातार बारिश और बर्फबारी हो रही है, जिसके कारण यात्रा को रोक दिया गया था, लेकिन अब यात्रा सुचारु रुप से चालू हो गई है।