ऑस्ट्रेलिया में निशाने पर हिंदू मंदिर, अब सिडनी के स्वामीनारायण मंदिर में हुई तोड़फोड़, फहराया गया खालिस्तानी झंडा!

Share on:

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तान समर्थकों का मंदिरों पर हमला रुक नहीं रहा है। ऑस्ट्रेलिया में एक बार फिर से खालिस्तान समर्थकों की कायराना हरकत देखने को मिली है। पश्चिमी सिडनी के रोजहिल के स्वामीनारायण मंदिर में खालिस्तान समर्थकों ने तोड़फोड़ की है। मिली जानकारी के मुताबिक खालिस्तान समर्थकों ने शुक्रवार सुबह बाप्स स्वामीनारायण मंदिर पर हमला किया और तोड़फोड़ की।

बताया जा रहा है कि, स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ की गई और इतना ही नहीं हुड़दंगियों ने मंदिर पर खालिस्तान का झंडा फहरा दिया। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को मंदिर प्रबंधन पूजा करने पहुंचा तो देखा की मंदिर की दीवार टूटी थी और गेट पर खलिस्तान का झंडा लटका हुआ था। बताया जा रहा है कि, मंदिर की दीवार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक नारे भी लिखे गए हैं।

Also Read – जया किशोरी और धीरेंद्र शास्त्री में किसकी है ज्यादा फीस, कौन है कितना पढ़ा लिखा! जाने सबकुछ

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी है। इससे पहले भी कई बार ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों को निशाना बनाया जा चुका है। ऑस्ट्रेलिया में पिछले कुछ समय में हिंदू मंदिरों में खालिस्तान समर्थकों द्वारा तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आई है। अब एक बार फिर ऐसे ही घटना की खबर आई है।