फिलहाल बंद रहेगा शंभू बार्डर, सुप्रीम कोर्ट का फैसला

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: July 24, 2024

पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के फैसले के बाद हरियाणा सरकार सुप्रीम कोर्ट का रूख की थी। जिस पर शीर्ष आदालत में सुनवाई हुई। कोर्ट ने फैसला देते हुए कहा की फिलहाल नही खुलेगा शंभू बॉर्डर।

बता दें पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने एक सप्‍ताह में नेशनल हाईवे-1 पर शंभू बॉर्डर को खुलवाने का आदेश जारी किया था। इस आदेश की मियाद आज यानी 24 जून को पूरी हो रही है। कानून-व्‍यवस्‍था का हवाला देकर हरियाणा सरकार ने इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। हरियाणा सरकार की तरफ से एसजी तुषार मेहता पेश हुए।

कोर्ट में तीखी बहस
हरियाणा सरकार की ओर से एसजी तुषार मेहता ने कहा कि हमें लोगों की असुविधा का ध्यान है लेकिन बॉर्डर की दूसरी तरफ 500 ट्रैक्टर ट्राली बख्तरबंद के रूप में मौजूद हैं। हरियाणा सरकार की तरफ से तुषार मेहता ने आगे कहा कि जनता की परेशानियों को लेकर हम भी चिंतित हैं लेकिन ट्रैक्टर ट्रॉली हैं, जो पंजाब से दिल्ली की तरफ जाना चाहती हैं।