शाह ने तमिलनाडु को दिया 67000 करोड़ रुपये का तोहफ़ा, रखी कई परियोजनाओं की आधारशिला

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 21, 2020

नई दिल्ली। शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु के चेन्नई शहर की पेयजल आपूर्ति को पूरा करने के लिए 380 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुए पांचवें जलाशय को शहर को समर्पित किया और राज्यभर में 67,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

गृह मंत्री ने जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखीं उनमें 61,843 करोड़ रुपये की लागत वाले चेन्नई मेट्रो रेल का दूसरा चरण, कोयम्बटूर में एलिवेटेड राजमार्ग जिसकी अनुमानित लागत 1,620 करोड़ रुपये है, करूर जिले में कावेरी नदी के पार एक बैराज और 3,000 करोड़ रुपये से अधिक की आईओसीएल की परियोजनाएं शामिल हैं।

अमित शाह ने तिरुवल्लूर जिले में थेरवईकांडिगाइ जलाशय को समर्पित किया और साथ ही कालीवनार आरंगम से इन परियोजनाओं की आधारशिला रखीं। इस अवसर पर सीएम के पलानीस्वामी और उपमुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने भी अपनी उपस्थिति दी।