दिल्ली में एक बार फिर छाया प्रदूषण, AQI 400 के पार, GRAP-3 के नियम लागू

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: December 23, 2023

दिल्ली में एक बार फिर से वायु प्रदूषण ने लोगों की चिंताए बड़ा दी है। कुछ दिनों पहले ही दिवाली के प्रदुषण से राहत मिली थी। मगर अब एक बार फिर दिल्ली प्रदुषण के चपेट में आ चूका है। आज दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में AQI 400 के पार है। इस स्तर को काफी खतरनाक माना जाता है। जिसकी वजह से एक बार फिर दिल्ली में पाबंदियों का दौर शुरू हो आ गया है।


सर्दी और धुंध ने दिल्ली वालों की मुसीबत और बढ़ा दी है। जानकारों के मुताबिक, तेज सर्दी की वजह से आसमान में धुंध छाई है और इसका कारण हवा की स्पीड कम होना है। एयर क्वालिटी के अर्ली वॉर्निंग सिस्टम IITM ने पूर्वानुमान जताया है कि रविवार और सोमवार को भी एयर क्वालिटी बहुत खराब रह सकती है। जब तक हवा की स्पीड 10 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा नहीं होती है, तब तक आसमान की धुंध साफ नहीं होगी। वहीं, एयर पॉल्यूशन के खतरे को देखते हुए दिल्ली में GRAP-3 के नियम लागू कर दिए गए हैं।

GRAP 3 के नियम के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में निर्माण व तोड़फोड़ पर रोक होगी। रेलवे, मेट्रो, एयरपोर्ट, आईएसबीटी, राष्ट्रीय सुरक्षा, डिफेंस, राष्ट्रीय महत्व के प्रोजक्टों को छूट मिलेगी। ईंट भट्टे, हॉट मिक्स प्लांट और स्टोन क्रशर नहीं चलेंगे। ऐसे कार्य जो प्रदूषण नहीं फैलाते जैसे प्लंबिंग, इंटीरियर डेकोरेशन, इलेक्ट्रिकल और कारपेंटर आदि कार्यों को भी छूट रहेगी। दिल्ली के अलावा गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और नोएडा में भी BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल की गाड़ियां लेकर आप सड़कों पर नहीं निकल सकेंगे।