नदी में नहीं गिरे घरों से निकलने वाला सीवरेज: प्रतिभा पाल

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 15, 2020
pratibha pal

इंदौर: आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा विगत दिवस सिटी बस ऑफिस में सरस्वती एवं कान्ह नदी में गिरने वाले सीवरेज पानी को रोकने के संबंध में में समीक्षा बैठक की गई। बैठक में अपर आयुक्त संदीप सोनी, अधीक्षण यंत्री अशोक राठौड़, लोधी, दिलीप सिंह चौहान, सुनील गुप्ता, कार्यपालन यंत्री अभय राठौर, संबंधित कंसलटेंट एवं कांटेक्ट एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

आयुक्तरी पाल द्वारा बैठक में सरस्वती एवं कान्ह नदी में गिरने वाले सीवरेज या ड्रेनेज पानी के संबंध में चर्चा कर समीक्षा की गई। समीक्षा के उपरांत आयुक्त द्वारा निर्देश दिए गए कि सरस्वती एवं कान्ह नदी के किनारों पर जहां-जहां पर मकानों से रहवासियों के द्वारा अपने घरों का सीवरेज या ड्रेनेज अथवा गंदा पानी नदी में छोड़ा जाता है रोक लगाई जाए तथा ऐसे रहवासियों से उनके स्वयं के व्यय पर सीवरेज लाइन से उनके यहां के घरों के कनेक्शन जोड़ने का कार्य किया जा।ए यह कार्य प्राथमिकता से किया जाए तथा घरों से निकलने वाला गंदा पानी नदी में नहीं गिरे यह सुनिश्चित किया जाए।

आयुक्त पाल द्वारा यह भी निर्देश दिए गए नदी में गंदा पानी गिरने से रोकने का कार्य वाटर प्लस प्लस सर्वे के पूर्व पूर्ण किया जाए। यह संबंधित क्षेत्र के अधीक्षण यंत्री एवं जोनल अधिकारी की जिम्मेदारी होगी।