रामलला को लेकर भावुक हुए मूर्तिकार अरुण योगीराज, कहा-”लगता है मैं सपनों की दुनिया में हूं”

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: January 22, 2024

अयोध्या में भव्य राममंदिर में रामलला विराजमान हो चुकें है। रामलला की मुस्कुराती प्रतिमा को देखकर लोग प्रशन्न हो रहें है । वहीं रामलला की मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकार अरुण योगीराज भी ,इस मौके पर भावुक हो गए । उन्होनें खुद को दुनिया का सबसे भाग्यशाली व्यक्ति बताया है। कर्नाटक के मूर्तिकार अरुण योगीराज आज राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल हुए थे।इतना ही नही उन्होनें कहा कि मेरे पूर्वजों, परिवार के सदस्यों और भगवान राम का आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहा है. कभी-कभी मुझे ऐसा लगता है, जैसे मैं सपनों की दुनिया में हूं।

आपको बता दें रामलला की काले पत्थर से बनाई गई प्रतिमा 51 इंच की है। समारोह से कुछ देर पहले मूर्ति का अनावरण किया गया है। रामलला की पहली झलक दिल में बस जाने वाली है।भगवान की पहली झलक देखकर एक बात तो साफ है, कि कर्नाटक के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बहुत ही खूबसूरत मूर्ति तैयार की है।रामलला की प्राण।प्रतिष्ठा के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने रामलला की आरती उतारीण् यह भव्य और दिव्य नजारा मन को मोह लेने वाला था।

राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के बाद रामललला की पहली झलक सामने आई है। रामलला की आंखों में मासूमियत, होठों पर मुस्कान, चेहरे पर गजब का तेज दिखाई दे रहा है। रामलला की पहली झलक दिल में बस जाने वाली है। बता दें रामलला का दिव्य भव्य स्वरूप को देखने के लिए 23 जनवरी के बाद से आम लोगों के लिए प्रारंभ हो जाएगा। भगवान के अदभुत आकर्षित स्वरूप देखने को बनता है।