पंजाब, हिमाचल समेत इन राज्यों में कल से खुलेंगे स्कूल, कोरोना गाइडलाइन्स का होगा पालन

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 10 महीने से ज्यादा बंद स्कूलों को धीरे-धीरे फिर से खोला जा रहा है। कई राज्यों में स्कूलों को पूरी तरह खोल दिया गया है तो कई फिर से खोलने की तैयारी में है। कुछ राज्यों का कहना है कि स्कूल वैक्सिनेशन के बाद ही खोले जाएंगे। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 (CBSE Board Exams 2021) से पहले कई राज्यों में स्कूल (CBSE School) खोले जा रहे हैं।

हरियाणा में कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल 01 फरवरी से फिर से खुलेंगे। कक्षा 6 से 8 के लिए, स्कूलों का समय सुबह 10 से दोपहर 1.30 बजे रखा गया है।गुजरात के शिक्षा मंत्री (Education Minister) की तरफ से जारी आदेश के अनुसार, स्कूल में केवल 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्र ही आएंगे। राज्‍य में कक्षा 09 और 11 की ऑफ़लाइन कक्षाएं 01 फरवरी से फिर से शुरू होने जा रही है।

पंजाब स्कूल शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला के अनुसार 1 फरवरी से कक्षा 1 और 2 और प्री-प्राइमरी क्‍लासेज़ के लिए फिर से खुलने के लिए तैयार हैं।कर्नाटक में स्कूलों को कक्षा 9, 10 और प्री-यूनिवर्सिटी कक्षाओं के लिए 1 फरवरी से फिर से खोलने की तैयार है। जो राज्य में पहाड़ी क्षेत्र में हैं और वहां सर्दियों की छुट्टियां हैं, ऐसे स्‍कूलों में क्‍लास 15 फरवरी से शुरू होंगी हिमाचल में कक्षा 8 वीं से 12 वीं तक की कक्षाएं 1 फरवरी से शुरू होंगी। सभी राज्यों में स्कूल खोलने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। वही राज्य सरकारों द्वारा Corona Guidelines का पालन करने के निर्देश दिए गए है।