कम प्रतिशत होने पर भी ITI में IMC कोटे पर प्रवेश की योजना

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 3, 2021

उज्जैन 03 नवम्बर। शासकीय संभागीय ITI उज्जैन में सत्र 2021 में प्रवेश हेतु सीएलसी राउंड के अंतर्गत एक नवंबर से प्रक्रिया जारी है जो 7 नवंबर तक सीएलसी राउंड के तहत रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस की प्रक्रिया जारी रहेगी। संस्था में आईएमसी कोटे के तहत स्टेनो हिंदी, कोपा, इलेक्ट्रॉनिक्स, ड्राफ्टसमेन मैकेनिकल, फैशन टेक्नोलॉजी एवं ड्रेस मेकिंग जेसे व्‍यवसायों में कम प्रतिशत होने के बावजूद भी प्रवेश की सम्भावना अधिक रहती है, जिसमें प्रवेश हेतु एक वर्षीय व्‍यवसाय के लिए 15 हजार और दो वर्षीय पाठयक्रम के लिए 20 हजार राशि निर्धारित की गई है।

इसी तरह शासकीय आईटीआई आलोट, जावद, मनासा तथा सेलाना में भी आईएमसी कोटे के तहत इलेक्ट्रीशियन, फिटर, इलेक्ट्रोनिक्स मैकेनिक, मोटर मैकेनिक जेसे महत्वपूर्ण व्यवसाय में कम प्रतिशत होने के बावजूद भी प्रवेश प्राप्त किया जा सकता है। अत: इच्छुक छात्र जिनका 10वी में कम प्रतिशत है वे अपने नजदीकी एमपी ऑनलाइन से 7 नवंबर तक आईएमसी कोटे में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस आशय की जानकारी महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य श्री केएल सुनहरे ने दी।.