SC का फैसला- पद्मनाभस्वामी मंदिर मामले में त्रावणकोर शाही परिवार के अधिकारों को रखा बरकरार

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 13, 2020

कभी अध्यात्मिक सांस्कृतिक आर्थिक समृद्धि का स्रोत रहे केरल के पद्मनाभस्वामी मन्दिर के प्रशासन में अब सुप्रीमकोर्ट द्वारा त्रावणकोर शाही परिवार के अधिकारों को बरकरार रखा गया है। शाहीपरिवार ने ही मन्दिर का पुनर्निर्माण 18वी सदी में कराया था। परंपरा का अनुसरण करते हुए त्रावणकोर का शाही परिवार मंदिर से जुड़ा रहा किन्तु केरल की सरकार ने इस पर आधिपत्य कर लिया। ज्ञातत्व है कि वर्ष 2016 में मंदिर से लगभग 200 करोड़ का सोना सरकार की नाक के नीचे चोरी हो गया।
देश की सर्वोच्च न्यायालय ने पीढ़ियों से इस मंदिर को आध्यात्मिक उन्नयन के लिए कार्य कर रहे परिवार के लिए आज यह निर्णय दे दिया! #Padmanabhaswamytempl


SC का फैसला- पद्मनाभस्वामी मंदिर मामले में त्रावणकोर शाही परिवार के अधिकारों को रखा बरकरार