तीन बच्चों को डूबने से बचाया, चौथी बार में गवाई अपनी जान

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 25, 2021

जयपुर। राजस्थान में धौलपुर जिले में छोटे-छोटे पांच बच्चे दो दिन पहले पार्वती नदी में फुलरिया विसर्जन करने गए थी। इस दौरान दो बच्ची गहरे पानी में डूब गईं और उनकी मौत हो गई। बता दें कि, यह दुखद घटनाद मनियां थाना इलाके की ग्राम पंचायत विनती पुरा के गांव खूबी का पुरा की है। सरपंच राजेश सिकरवार ने ग्रामीणों की मदद से निजी स्तर पर रेस्क्यू शुरू कर दोनों बच्चियों के शव को नदी से बाहर निकाला। उसके बाद घटना की सूचना मनियां थाना पुलिस को दी गई।

Also read: Indore Exclusive: कांग्रेसियों ने किया बड़ी संख्या में प्रदर्शन, लाठी चार्ज के साथ पुलिस ने चलाई वाटर केनन

वहीं पुलिस ने दोनों बच्च‍ियों के शव लेकर मनियां के सरकारी अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवा दिए और रात को ही परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम करा कर दोनों का शव सुपुर्द कर दिए गए। वहीं इस घटना में एक लड़की ने अपनी बहादुरी का परिणाम दिया, दरअसल, सबसे बड़ी बच्ची अनुष्का ने तीन बच्चों को जीवनदान दिया लेकिन अंत में अपनी छोटी चचेरी बहन छवि को बचाने के चक्कर में खुद पानी में समा गई।

Also read: सालों की मेहनत रंग लाई, विधायक ने 49 साल की उम्र में की 10वीं पास

मिली जानकारी के मुताबिक, खूबी का पुरा गांव की रहने वाली 13 वर्षीय अनुष्का, 7 वर्षीय छवि, 12 वर्षीय खुशबू, 10 वर्षीय पंकज और 10 वर्षीय गोविंदा रक्षाबंधन के त्यौहार के दूसरे दिन होने वाले कार्यक्रम फुलरिया को विसर्जन करने के लिए गांव की अन्य बच्चों के साथ पार्वती नदी पर गए हुए थे। वहीं विसर्जन के दौरान छवि, खुशबू, पंकज और गोविंदा चार बच्चे नदी की तेज बहाव में डूबने लगे। तभी बड़ी बच्ची अनुष्का ने नदी में छलांग लगा दी और तीन बच्चों को नदी से बाहर निकाल लिया। जिसके बाद अंत में छोटी बच्ची छवि को जब वह बचाने लगी तो छवि ने अनुष्का को पकड़ लिया और दोनों डूब गए और दोनों की मौत हो गई।