सर्वसेन समाज ने मनाई जननायक कपूरी ठाकुर की जयंती

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: January 25, 2021

सारंगपुर(कुलदीप राठौर)

सर्वसेन समाज के द्वारा जननायक कपूरी ठाकुर की जयंती कपिल मुनि की पावन तपोभूमि कपिलेश्वर मंदिर प्रांगण धर्मशाला में सर्व सेन समाज जिला राजगढ़ अध्यक्ष  राजेश मारू अध्यापक खुजनेर एवं जिलाध्यक्ष जगदीश सेन ब्यावरा के मुख्य आतिथ्य में मनाई गई। सर्वप्रथम ठाकुर जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। ठाकुरके जीवन पर प्रकाश डालते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष सीएल चौहान अध्यापक द्वारा कपूरी के जीवन पर प्रकाश डाला गया साथ ही ठाकुर जी के पद चिन्हों पर चलने के लिए आह्वान किया।

सर्वसेन समाज ने मनाई जननायक कपूरी ठाकुर की जयंती
साथ ही सेन समाज को गौरवान्वित करने की बात कही। वहीं जिले के वरिष्ठ दयाराम सेन ब्यावरा द्वारा ठाकुर जी को पिछड़े वर्ग का मसीहा बताया और कहा कि ऐसे महापुरुषों को हम जाति में नहीं बांध सकते वह जन जन के लाडले समाजसेवक थे आज ऐसी प्रतिभा दिखाई नहीं देती है।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए नगर अध्यक्ष जुगल चौहान द्वारा भी युगपुरुष की विचारधाराओ को ग्रहण करने की बात कही।
इस अवसर पर सर्व सेन समाज  के वरिष्ठ  सुदर्शन पहलवान, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ दिनेश ब्यावरा, गोपाल निशाना सहित सर्वसेन समाज के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे।