सर्व सेन समाज ने किया कोरोना योद्धा थाना प्रभारी का स्वागत

सारंगपुर(कुलदीप राठौर)

जिला सर्व सेन समाज राजगढ़ जिला मार्गदर्शक सारंगपुर नगर के सलाहकार सुदर्शन सेन पहलवानबकी प्रेरणा से सर्व सेन समाज सारंगपुर नगर अध्यक्ष एवं जिला सचिव पूर्व पार्षद जुगल चौहान के नेतृत्व में सारंगपुर नगर में महामारी कोरोना से लगातार जनमानस को जागरूक कर दिन रात ड्यूटी कर अपने कर्तव्य के साथ-साथ मानवता का भी निर्वहन कर रहे कोराना योद्धा के रूप में थाना सारंगपुर के प्रभारी उमाशंकर मुकाती एवं उनकी पूरी टीम जन सेवा के कार्य में लगी हुई है सभी के उत्साहवर्धन के लिए फूल माला पहनाकर एवं विशेष वॉशेबल स्पेशल पीपीई किट कोराना योद्धाओं को भेंट की गई।।

इस अवसर पर नगर महामंत्री महेश सेन, श्याम सेन, सुमित सेन, पत्रकार मनोज सेन इत्यादि उपस्थित थे सारंगपुर टीआई मुकाती जी एवं स्टाफ द्वारा सम्मान करने पर अपनी ओर से कृतज्ञता ज्ञापित की गई।

सर्व सेन समाज नगर महामंत्री महेश सेन द्वारा अपना अमूल्य समय देने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया गया।