हाथरस में राहुल के साथ हुई धक्का-मुक्की को संजय राउत ने बताया ‘देश के लोकतंत्र का गैंगरेप’

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: October 2, 2020

यूपी के हाथरस में हुए दलित लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार को लेकर देश में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसी के साथ कई राजनीतिक पार्टियां भी इस मामले को लेकर आगे आई हैं और हाल ही में इस घटना पर हो रही राजनीति के बीच शिवसेना की भी एंट्री हो गई है।

हैरानी की बात तो यह सामने आई है शिवसेना नेता संजय राउत ने कथित रूप से हाथरस में हुए राहुल गांधी की कॉलर पकड़ने वाली घटना को लोकतंत्र का गैंगरेप बता दिया है और उसकी जांच की मांग की है।

आपको बता दे कि हाथरस में हुई सामूहिक बलात्कार की घटना के बाद पीड़ित परिवार से मिलने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा गुरुवार सुबह यूपी के लिए गए थे, लेकिन उन्हें पुलिस द्वारा रास्ते में ही रोक लिया गया और धक्का-मुक्की की गई जिसमें राहुल गांधी जमीन पर गिर गए।

इतना ही नहीं उन्हें गिरफ्तार रखने के बाद ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में बंद कर दिया गया और करीब आधे घंटे हिरासत में रखने के बाद राहुल गाँधी और बहन रिहा कर दिल्ली के लिए भेज दिया गया।