मंदिर शुद्दिकरण के लिए महाकाल पहुंचे सज्जन वर्मा, बोले- बीजेपी ने प्रदेश को बनाया अपराधियों का टापू

Akanksha
Published:
मंदिर शुद्दिकरण के लिए महाकाल पहुंचे सज्जन वर्मा, बोले- बीजेपी ने प्रदेश को बनाया अपराधियों का टापू

उज्जैन: उज्जैन के महाकाल मंदिर से कुख्यात गैंगस्टर और आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपी विकास दुबे की गिरफ़्तारी और उसके एनकाउंटर के साथ सियासत चरम पर है। इसी बीच शनिवार को महाकाल पहुंचे और मंदिर का शुद्धिकरण करवा रहे हैं।

सज्जन वर्मा ने अपने समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथमंदिर के शंख द्वार पर जाकर हवन-पूजन कर मंदिर का शुद्दिकरण किया। उन्होंने शिवराज सरकार पर आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश की सरकार ने प्रदेश को अपराधियों का टापू बना दिया है।

वर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपराधियों और माफियाओं पर कार्रवाई की थी लेकिन बीजेपी सरकार फिर से उन्हें संरक्षण दे रही है। बीजेपी सरकार के संरक्षण में भी विकास दुबे मध्य प्रदेश पहुंचा और महाकाल मंदिर के दर्शन कर सका। उसके यहां आने से मंदिर दूषित हुआ है, जिसका शुद्धिकरण कांग्रेस द्वारा किया जा रहा है। इसके साथ ही सज्जन वर्मा ने आरोप लगाया कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार गिराने के लिए भाजपाइयों ने कांग्रेस विधायकों को 25-25 करोड़ रुपए का ऑफर दिया है।