Farmer Protest: खनौरी बॉर्डर से दुःखद खबर, दिल्ली कूच पर अड़े एक और किसान की मौत, 8 लोगों ने गवाई जान

Ravi Goswami
Published:

दिल्ली कूच को लेकर अड़े किसानों का आंदोलन लगातार 15 दिनों से जारी है। वहीं खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन के दौरान एक और किसान की मौत हो गई । धरने के दौरान अब तक 3 पुलिस कर्मियों सहित 8 लोगों की मौत हो चुकी है। दरअसल धरने के दौरान मंगलवार को पटियाला के रहने वाले करनैल सिंह (50) की तबीयत बिगड़ गई थी। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

वहीं किसान मजदूर मोर्चा के सरवण पंधेर ने कहा कि केंद्र और पंजाब के कुछ अफसर कह रहे हैं कि हरियाणा पुलिस पर msp को लेकर केंद्र-किसानों की वार्ता टूटी है। मगर, ऐसा नहीं है। बातचीत कॉन्ट्रैक्ट बेस खेती के प्रस्ताव से टूटी है, हम डैच् गारंटी कानून मांग रहे हैं। इसी वजह से वार्ता में अड़ंगा लगा है।

सरकार पर दबाव बनाने के लिए हम सभी को एकत्रित होना पड़ेगा। दो ग्रुप जिनके नेतृत्व में किसान आंदोलन चलाया जा रहा है, उनके सामने हाथ जोड़कर प्रस्ताव भी रखा है कि एक संगठन बना लीजिए। उन्होंने कहा कि 29 तारीख के तक के फैसले का निर्णय एसकेएम अराजनीतिक का है और उसी के अनुसार आगे की रणनीति बनेगी।