सचिन तेंदुलकर कोरोना मरीजों के लिए दान करेंगे प्लाज्मा, फैंस से की ये अपील

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 24, 2021
sachine tengulkar

नई दिल्ली : आज यानी शनिवार को पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने बड़ा संकल्प लिया. हाल ही में कोरोना से उबरे सचिन ने कहा कि “मैंने कोविड-19 मरीजों के लिए प्लाज्मा डोनेट करने का फैसला लिया है. इसे लेकर मेरी डॉक्टरों से भी बात हो चुकी है. मेरी उन सभी लोगों से अपील है जो हाल ही में कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए हैं. वो आगे आएं और अगर डॉक्टर आपको मंजरी दें तो जरूर कोविड-19 मरीजों के लिए प्लाज्मा डोनेट करें.”

उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किए गए वीडियो मैसेज में कहा कि “मैंने पिछले साल मुंबई में प्लाज्मा डोनेशन सेंटर का उद्घाटन किया था. तब वहां काम करने वाले डॉक्टरों ने मुझे कहा था कि अगर वक्त रहते कोरोना संक्रमित मरीजों को प्लाज्मा दिया जाए, तो उनकी सेहत में तेजी से सुधार हो सकता है. इसे देखते हुए ही मैं कोरोना मरीजों के लिए प्लाज्मा डोनेट करूंगा.”