कश्मीर की खूबसूरत वादियों में घूमते नजर आए ‘सचिन तेंदुलकर’, डल झील में शिकारा चलाया, PM मोदी ने की तारीफ

Ravi Goswami
Published:

पूर्व क्रिकेटर सचिन तेदुलकर इस समय कश्मीर दौरे पर है. मास्टर ब्लास्टर कश्मीर की वादियों का दर्शन कर रहें है. इस दौरान उन्होंने कश्मीर की सुंदरता की तारीफ की है. तेंदुलकर ने अपने परिवार के साथ जम्मू-कश्मीर की यात्रा की है. वही इस पर पीएम मोदी ने खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, यह देखकर अद्भुत एहसास हुआ.

पीएम मोदी ने आगे लिखा सचिन तेंदुलकर की खूबसूरत जम्मू-कश्मीर यात्रा में हमारे युवाओं के लिए दो अहम बाते हैं. एक – अतुल्य भारत के विभिन्न हिस्सों की खोज… दो – मेक-इन-इंडिया की अहमियत. आइए, मिलकर एक विकसित और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करें!

 

कश्मीर की खूबसूरत वादियों में घूमते नजर आए 'सचिन तेंदुलकर', डल झील में शिकारा चलाया, PM मोदी ने की तारीफ

आपको बता दें सचिन तेंदुलकर ने अपनी पत्नी अंजलि और बेटी सारा के साथ गुलमर्ग और कश्मीर के अन्य हिस्सों की यात्रा की कुछ झलकियां शेयर की हैं. तेंदुलकर ने एक्स पर अपने अनुभव के बारे में लिखा है, ष्जम्मू-कश्मीर मेरी स्मृति में एक खूबसूरत अनुभव बना रहेगा. चारों ओर बर्फ थी लेकिन लोगों के शानदार आतिथ्य की वजह से हमें गर्माहट महसूस हुई.

सचिन तेंदुलकर ने अपनी यात्रा गुलमर्ग से शुरू की जहां उन्होंने दक्षिण कश्मीर के संगम इलाके में एक क्रिकेट बैट बनाने वाले से मुलाकात की. वहां से वह पहलगाम गए. अमन सेतु के करीब कमान पोस्ट पर सैनिकों से मुलाकात की और उरी में एक सड़क पर सैनिकों और स्थानीय लोगों के साथ क्रिकेट खेला.