सचिन पायलट के समर्थन में उतरा गुर्जर समाज, लगेगी पंचायत, कई राज्यों के लोग होंगे शामिल

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 20, 2020
sachin pilot

जयपुर: राजस्थान में सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच अब गुर्जर समाज के लोग पायलट के समर्थन में उतर गए है। हरियाणा के गुरुग्राम में सचिन पायलट के समर्थन में पंचायत की जाएगी, जिसमें कई राज्यों से गुर्जर समाज के लोग शामिल होंगे।

बताया जा रहा है कि गुरुग्राम के रीठौज गांव में ये पंचायत 26 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इसमें हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के गुर्जर समाज के लोग शामिल होंगे, जिसमें सचिन पायलट के समर्थन की बात की जाएगी।

गौरतलब है कि गुर्जर समाज में सचिन पायलट का काफी दबदबा है। उनके पिता राजेश पायलट भी बड़े गुर्जर नेता रहे हैं। ऐसे में अब जब सचिन पायलट अपने राज्य में संकट में हैं और उन्हें इस तरह साइडलाइन किया जा रहा है, एक बार फिर गुर्जर समाज सचिन पायलट के पक्ष में खड़ा है।

हालांकि, कोरोना संकट के बीच भीड़ ना इकट्ठा करने का नियम अभी भी लागू है। ऐसे में इस पंचायत के लिए इजाजत किस तरह मिलती है और कितने लोग शामिल होते हैं इसपर भी नजरें बनी रहेंगी। अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों ही राजस्थान में अलग-अलग समुदाय से आते हैं, जिनकी एक-दूसरे से कम ही बनती है। ऐसे में दोनों नेताओं के बीच की ये तल्खी भी अब जमीनी स्तर तक दिख रही है।