‘पायलट’ के हाथों में कांग्रेस का ‘चुनावी जहाज’, MP के इन जिलों में लेंगे बैठक

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 26, 2020

भोपाल : पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक सचिन पायलट मध्यप्रदेश में होने जा रहे 28 विधानसभा उपचुनाव के तहत 27 और 28 अक्टूबर को शिवपुरी, मुरैना, भिण्ड और ग्वालियर जिले की विभिन्न विधानसभाओं में कांग्रेस पक्ष के प्रत्याशियों को विजयश्री दिलाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठकें लेंगे.

पायलट अपने निर्धारित दौरा कार्यक्रमानुसार 27 अक्टूबर को सुबह 10.15 बजे ग्वालियर से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर पूर्वान्ह 11.45 बजे शिवपुरी जिले की करेरा विधानसभा के नरवर में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वे दोपहर 1.35 बजे शिवपुरी में ही पोहरी विधानसभा के सतनबाड़ा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. पायलट दोपहर 3.20 बजे मुरैना जिले की जौरा विधानसभा के केलारस में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वे सायं 05 बजे ग्वालियर पहुचेंगे और वहां पर सायं 50.5 बजे ग्वालियर एवं सायं 6 बजे ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा लेंगे. उनका रात्रि विश्राम ग्वालियर में रहेगा.

पायलट 28 अक्टूबर को हेलीकाप्टर द्वारा पूर्वान्ह 11.15 बजे ग्वालियर से प्रस्थान कर पूर्वान्ह 11.25 बजे मुरैना पहुंचेंगे और रनचोली में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वे दोपहर 1 बजे भिण्ड जिले की मेहगांव विधानसभा के गोरमी में और दोपहर 2.20 बजे गोहद विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. पायलट अपरान्ह 3.45 बजे ग्वालियर जिले की डबरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्शायी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. सायं 5.05 बजे डबरा से हेलीकाप्टर द्वारा ग्वालियर पहुंचेंगे और ग्वालियर में सायं 06 बजे एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे.