संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास म.प्र.भोपाल द्वारा कलेक्टर रीवा के पत्र पर नगर परिषद सेमारिया जिला रीवा मे राज्य शासन द्वारा पदस्थ मुख्य नगर पालिका अधिकारी आनंद मिश्रा को बाजार वैठकी मे अनियमितता के आरोप मे निलंबित कर दिया गया।
वही जारी आदेश मे त्रुटी वस सिरमौर लिख जाने पर संसोधित आदेश भी जारी किया गया है कि सिरमौर के स्थान पर सेमारिया पढा जाय ।
देशमध्य प्रदेश

रीवा : अनियमियता के आरोप में सेमारिया सीएमओ हुए निलंबित

By Akanksha JainPublished On: July 15, 2021
