15 लोगो पर की 1700 रु.की चालानी कार्रवाई

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 17, 2020
raigarh

सारंगपुर (कुलदीप राठौर): मुख्य नगर पालिका अधिकारी विनोद गिरजे के निर्देशानुसार नगर में बिना मास्क घूमते पाए जाने वाले मोटरसाइकिल चालको व पेदल घूमने वाले लोगो पर नगर पालिका टीम के कर्मचारी स्वच्छता प्रभारी सतीश कंडारे, दरोगा तरुण दावरे, दरोगा मनीष गिरजे व रामबाबू रानवे द्वारा चालानी कार्यवाही की जिसमे 15 लोगो के 1700 रुपये के चालान बनाये गए।

15 लोगो पर की 1700 रु.की चालानी कार्रवाई

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी उमा शंकर मुकाती व पुलिस प्रशाषन का विशेष सहयोग रहा। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।।