RPN Singh : RPN सिंह ने कांग्रेस छोड़ थामा BJP का दामन, पीएम मोदी की तारीफ की

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 25, 2022
rpn singh

RPN Singh : कांग्रेस (Congress) के दिग्गज नेता और मनमोहन सरकार में कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister) रहे आरपीएन सिंह (RPN Singh) ने आज बीजेपी का दामन थाम लिया है। उन्होंने कांग्रेस से पहले इस्तीफा दिया उसके बाद बीजेपी का दमन थामा। बता दे, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा, ज्योतिरादित्य सिंधिया, अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में उन्होंने सदस्य्ता ली।

Must Read : Matrimonial Website : ऐसे पता करें मैट्रिमोनियल पर असली प्रोफाइल की पहचान, ये है टिप्स

बताया जा रहा है कि अब आरपीएन सिंह स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कुशीनगर की पडरौना विधानसभा सीट से उतारने की तैयारी कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, आरपीएन सिंह ने पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ की है। साथ ही उन्होंने जेपी नड्डा के साथ-साथ पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह को धन्यवाद कहा है।

इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भी कई सवाल खड़े किए है। उन्होंने कहा काफी लोग उनको पहले से कहते थे कि मुझे बीजेपी में जाना चाहिए। इसपर मैं यह कहना चाहूंगा कि देर आए दुरुस्त आए। आगे उन्होंने कहा है कि 32 सालों तक मैं एक पार्टी में रहा ईमानदारी से, लगन से मेहनत की। लेकिन जिस पार्टी में इतने साल रहा अब वो पार्टी रह नहीं गई ना वो सोच रह गई जहां मैंने शुरूआत की थी।

RPN Singh : RPN सिंह ने कांग्रेस छोड़ थामा BJP का दामन, पीएम मोदी की तारीफ की

कभी झारखंड में आरपीएन सिंह के साथ सह प्रभारी रहे उमंग सिंघार ने आरपीएन के कांग्रेस छोड़ने पर हमला बोला।

RPN Singh : RPN सिंह ने कांग्रेस छोड़ थामा BJP का दामन, पीएम मोदी की तारीफ की

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews