देश में भीषण बारिश होने से आवागमन के लिए वाहनों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। विभिन्न क्षेत्रों में हो रही तेज बारिश के कारण जल जमाव को देखते हुए रेलवे विभाग ने कई गाडियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। पश्चिम मध्य रेलवे के ब्यावरा राजगढ़-पाचोर रोड के मध्य रेल लाइन पर पानी आने के कारण शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ऑर्जिनेट गाडियों का विवरण :-
Also Read : समंदर के बीच Anushka Sen ने दिए बोल्ड पोज़, फ्लॉन्ट किया परफेक्ट फिगर
- 22 अगस्त, 2022 को ग्वालियर से चली गाड़ी संख्या 11126 ग्वालियर रतलाम एक्सप्रेस वाया रुठियाई-कोटा-नागदा चली।
 - 21 अगस्त, 2022 को मुजफ्फरपुर से चली गाड़ी संख्या 19054 मुजफ्फरपुर सूरत एक्सप्रेस वाया बीना-संतहिरदाराम नगर-मक्सी चली।
 - 22 अगस्त, 2022 को दरभंगा से चली गाड़ी संख्या 09466 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल क्लोन एक्सप्रेस वाया बीना-संतहिरदाराम नगर -मक्सी चली।
 - 22 अगस्त, 2022 को अहमदाबाद से चली गाड़ी संख्या 19167 अहमदाबाद-वाराणसी एक्सप्रेस वाया मक्सी –संतहिरदाराम नगर-बीना चली।
 - 22 अगस्त, 2022 को वारणसी से चली गाड़ी संख्या 19166 वाराणसी अहमदाबाद एक्सप्रेस वाया बीना-संत हिरदाराम नगर- मक्सी् चली
 - 23 अगस्त, 2022 को कोटा से चली गाड़ी संख्या 22983 कोटा-इंदौर एक्सप्रेस बाड़गढ़ स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट हुई तथा वहीं से वापस कोटा के लिए शॉर्ट ऑर्जिनेट हुई।
 - 23 अगस्त, 2022 को नागदा से चली गाड़ी संख्या 19341 नागदा-बीना एक्सप्रेस, मक्सी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट हुई तथा मक्सी से बीना के मध्य निरस्त रही।
 - 23 अगस्त, 2022 को बीना से चलने वाली गाड़ी संख्या 19342 बीना-नागदा एक्सप्रेस, मक्सी से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी तथा मक्सी बीना के मध्य निरस्त रहेगी।
 










