एक महीने में पूरे हो रिवरफ्रंट साइड के ब्यूटीफिकेशन के काम: आयुक्त पाल

Akanksha
Published on:

इंदौर: आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा विगत दिवस सिटी बस ऑफिस में सरस्वती एवं कान्ह नदी में गिरने वाले सीवरेज पानी को रोकने के संबंध में में समीक्षा बैठक की गई। बैठक में अपर आयुक्त संदीप सोनी, अधीक्षण यंत्री अशोक राठौड़, लोधी, दिलीप सिंह चौहान, सुनील गुप्ता, कार्यपालन यंत्री अभय राठौर, संबंधित कंसलटेंट एवं कांटेक्ट एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

आयुक्त पाल द्वारा रिवर फ्रंट साइड के शेष रहे कार्य जिसमें रेलिंग लगाना, ब्लॉक लगाना, पौधारोपण करना, लैंडस्कैपिंग के कार्य करना तथा अन्य सौंदर्य करण के कार्य जो शेष रह गए हैं उन्हें एक माह में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।