इंदौर 8 अगस्त 2020/खरगोन में शनिवार को संभागायुक्त इंदौर डॉक्टर पवन शर्मा और वाणिज्य कर आयुक्त राघवेंद्र सिंह ने कोरोना संक्रमण को लेकर समीक्षा बैठक की। इंदौर संभागायुक्त डॉ. पवनशर्मा और जिले के कोरोना प्रभारी राघवेंद्र सिंह ने समीक्षा बैठक मेंकोरोना संक्रमण को रोकने तथा संक्रमित होने से पहले उनका सैंपल लेने पर जोर दिया।संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने जिले में अब तक लिए गए सैंपल और पॉजिटिव होने की दर परविस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि सैंपल लेने के तरीके और अब पॉजिटिव आने वालेव्यक्तियों का आंकलन कर तत्काल सैंपल लेने की रूपरेखा पर काम का करे। संभागायुक्तडॉ. शर्मा ने यह भी कहा कि किसी गांव या परिवार में संक्रमण पहुंचे उससे पहले दलपहुंच कर सैंपल एकत्रित करें। ऐसी स्थिति में न सिर्फ संक्रमण फैलने से रोका जासकेगा, बल्किसंक्रमितों को समय पर उपचार देकर संक्रमण से बचा सकेंगे। बैठक में कलेक्टर खरगोन गोपाल डाड , पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान, खरगोन एसडीएम सत्येंद्र सिंह, बड़वाह एसडीएम मिलिंद ढोके, कसरावद एसडीएम राजेंद्र सिंह, भीकनगांव एसडीएम राहुल चौहान, सिविल सर्जन डॉ. राजेंद्र जोशी, सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर सहित जिले केसमस्त बीएमओ व लिंक के माध्यम से जिले सभी तहसीलदार और सीईओ उपस्थित रहे।सैंपल लेने में जितनी देरी होगी उतने ज्यादा सैंपल लेनेहोंगेसंभागायुक्त डॉ.शर्मा और प्रभारी अधिकारी सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि पॉजिटिव आने के बादफर्स्ट कांटेक्ट ट्रेसिंग में जितनी देरी होगी उतने ज्यादा सैंपल लेने होंगे। इससेसमस्या यह होगी कि ज्यादा मरीजों की देखभाल करने और उनकी व्यवस्था करने मेंअसुविधा होगी। कलेक्टर डाड ने बताया कि जिले में अभी सैंपल लेने की दर 13.23 है। वहीं प्रदेश की दर 11.95 है। दोनों ही उच्च अधिकारियों ने जिलेमें दो दिनों में पॉजिटिव आए सैम्पल्स का आंकलन करते हुए बताया कि जिस स्थान परसंक्रमण फैल रहा है, उसके लिए अलग सेदल लगाकर सैंपल लेने और सर्वे करने का कार्य करें।फीवर क्लीनिक और कांटेक्ट ट्रेसिंग व अन्य सैंपल्स का आंकलनकरना सबसे अहमसंभागायुक्त डॉ. शर्मा ने समीक्षा बैठक के दौरान कहा किजिले में अभी विभिन्न तरीके से सैंपल लिए जा रहे है। जो प्रदेश की दर से अधिक भीहै। मगर इस पर एक और महत्वपूर्ण बिंदु का पालन शुरू करे। इन सैंपल्स में पॉजिटिवआने वाले और फीवर क्लीनिक में स्वयं चलकर आने वाले सैंपल्स का आंकलन करके पतालगाने का प्रयास तथा उन क्षेत्रों में समय पर सघन सर्वे कार्य पूरा करें।नागरिक मास्क को अपने डेली परिधान में शामिल करें।
राघवेंद्र सिंह ने कहा कि जिले में अब भी लोगोंने मास्क लगाने की प्रवृत्ति नहीं अपनाई है। लोगो मे मास्क को डेली परिधान मेंशामिल करना होगा। इसके लिए जरूरी है कि वो इसकी अहमियत को समझें। उन्हें मास्क केफायदे बताने होंगे। बिना मास्क के घूमने वाले लोगों पर चालानी कार्यवाही मेंगंभीरता से कार्य करना होगा। इस कार्य मे पुलिस अपने पुलिस थाना मोबाईल के माध्यमसे भी चालानी कार्यवाही कर सकती है। जो लोग समझ नही रहे है, उनमें जागरूकता लाने के लिए कार्य करनाही होगा।
कोरोना संक्रमण को लेकर हुई समीक्षा बैठक, सही समय पर सैंपल लेना पर दिया जोर
Akanksha
Published on: