रिलायंस ने रचा इतिहास, इस मामले में तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 16, 2020

नई दिल्ली : दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के मालिक मुकेश अंबानी के नाम एक और उपलब्धि दर्ज हुई है. मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने आज फिर एक मामले में इतिहास रचा है. एक बार फिर रिलायंस एक स्टार्टअप के रूप में शुरू की गई रिलायंस भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी साबित हुई है.

कंपनी का बाजार पूंजीकरण यानी कि बाजार में कंपनी की हैसियत बुधवार को 16 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई है. रिलायंस का बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में शेयर 2.2 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2,368 रुपये दर्ज किया गया है. ख़ास बात यह है कि यह कंपनी का अब तक का सबसे उच्च स्तर आंका गया है. घटने-बढ़ने के बाद यह 2,324.90 रुपये पर बंद पाया गया. बता दें कि इससे पहले अक्टूबर 2019 में रिलायंस ने नौ लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण को हासिल किया था.