6 अक्टूबर को होगा अभिलेख वितरण कार्यक्रम, डॉ. गोयल ने की बैठक

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 3, 2021

इंदौर 03 अक्टूबर, 2021
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशन में प्रदेश में ग्रामीण आबादी का सर्वे कर ग्रामीणों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक दिलाने के लिए चलाई जा रही स्वामित्व योजना के तहत अधिकार अभिलेख तैयार किए जा रहे हैं। 6 अक्टूबर 2021 को मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में आयोजित किए जा रहे राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से हितग्राहियों को अभिलेखों का वितरण किया जाएगा। अधिकार अभिलेखों के वितरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण ग्रामवासियों को दिखाये जाने हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजन कराया जाकर आबादी सर्वे के लाभ की जानकारी ग्रामीणों एवं जनसामान्य तक पहुंचाई जाएगी।

ALSO READ: खुला मसाला बेचने पर फर्म के प्रभारी पर गिरी गाज, 25 लाख के खाद्य पदार्थ जप्त

इसी तारतम्य में आज प्रमुख राजस्व आयुक्त डॉ. संजय गोयल तथा आयुक्त, भू-अभिलेख एवम बंदोबस्त श्री बी.ज्ञानेश्वर पाटिल द्वारा सभी जिलों के अपर कलेक्टर्स से चर्चा की गई और उन्हें निर्देश दिए गए कि वे अपने-अपने संबंधित जिलों में स्वामित्व योजना के तहत लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करें तथा 6 अक्टूबर को आयोजित होने वाले अभिलेख वितरण कार्यक्रम की संपूर्ण तैयारियां व्यवस्थित रूप से पूर्ण हो यह सुनिश्चित करें। इस अवसर पर इंदौर एनआईसी कक्ष में अपर कलेक्टर श्री अभय बेडेकर, अपर कलेक्टर श्री राजेश राठौर तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

6 अक्टूबर को होगा अभिलेख वितरण कार्यक्रम, डॉ. गोयल ने की बैठक