हाथरस : राहुल-प्रियंका ड्रामेबाज़, भाई-बहन की जोड़ी पर रविशंकर ने साधा निशाना

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 2, 2020

नई दिल्ली : हाथरस में मानवता को तार-तार करने वाली घटना पर अब केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अपनी बात रखी है. रविशंकर ने भी इस घटना की बेहद कड़े शब्दों में निंदा की. कानून मंत्री ने कहा कि, उत्तर प्रदेश के सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की है. पीड़ित परिवार को इस मामले में न्याय मिलेगा. साथ ही रविशंकर प्रसाद ने हाथरस केस को लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन पर कहा कि, इस केस में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ड्रामा कर रहे हैं.

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी, भीम आर्मी और कई संगठनों ने आज दिल्ली में जंतर-मंतर पर हाथरस पीड़िता के लिए न्याय की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण, सीताराम येचुरी और जिग्नेश मेवानी आदि ने भी इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल रहीं. जबकि आम जनता भी भारी मात्रा में जंतर-मंतर पर एकत्रित हुई थी.

उत्तर प्रदेश सरकार ने उठाए कड़े कदम…

दूसरी ओर आपको बता दें कि इस मामले में उत्तर प्रदेश की योगी सर्कार ने सख़्त कदम उठाए है और सीएम के निर्देश पर हाथरस के एसपी, डीएसपी समेत 5 बड़े अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है.