रतलाम बनेगा स्मार्ट मीटर स्थापना वाला मप्र का दूसरा शहर, ऊर्जा मंत्री ने कंपनी को दी बधाई

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 11, 2020

इंदौर। रतलाम शहर में रेडियो फ्रिक्वेंसी तरीके से रीडिंग देने वाले अत्याधुनिक स्मार्ट मीटर 18 नवंबर से लगाए जाएंगे। बिजली कंपनी के इस कार्य पर प्रदेश के ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बधाई दी है।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि इंदौर शहर के बाद अब पूरे रतलाम शहर में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। रेडियो फ्रिक्वेंसी पद्ति से कार्य कर तरंगों के माध्यम से रीडिंग भेजने वाले ये मीटर 18 नवंबर से रतलाम शहर के रत्नपुरी, काटजू नगर एवं बाजना बस स्टैंड फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं के यहां स्थापित होंगे। इन मीटरों की रीडिंग उसी इलाके में संचार उपकरण राउटर लगाकर की जाएगी, ये राउंटर तीन सौ से चार सौ मीटरों की रीडिंग हर माह 1 तारीख को बिजली कंपनी के स्थानीय रतलाम कंट्रोल सेटंर एवं इंदौर स्थित सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल सेंटर भेज देंगे। इसी रीडिंग से बिल जारी होंगे। प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि इन स्मार्ट मीटर को कंपनी के ऊर्जस एप पर लाइव भी देखा जा सकता है। उपभोक्ता घर से दूर बैठकर अपना बिजली उपयोग व पिछले माहों की जानकारी प्राप्त कर सकेगा। उन्होंने बताया कि ये सभी मीटर उपभोक्ताओं के यहां निःशुल्क लगाए जाएंगे, स्थापना अवधि के बाद इनकी साढ़े पांच साल की गारंटी भी है।

ये अधिकारी करेंगे पर्यवेक्षण

शासन एवं बिजली कंपनी की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट के पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी मुख्य अभियंता स्मार्ट मीटर सेल एसआर बमनके, अधीक्षण यंत्री स्मार्ट मीटर सेल डीएस चौहान, रतलाम अधीक्षण यंत्री एलके सोनेजी, रतलाम शहर कार्यपालन यंत्री विनय प्रताप सिंह को दी गई है।