देर रात अंतरिक्ष में दिखा दुर्लभ नजारा, एक रेखा में नजर आए पांच ग्रह, देखें वीडियो

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: March 29, 2023

नई दिल्ली। अंतरिक्ष में आए दिन कई अद्भुत नजारे देखने को मिलते हैं। मंगलवार देर रात एक अद्भुत नजारा देखने को मिला। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा बादल हो रहे हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि बुध, शुक्र, मंगल, बृहस्पति और यूरेनस सभी एक सीधी रेखा में दिखाई दे रहे हैं।

इस अद्भुत नजारे का वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों की भी जमकर प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। बता दें कि इस दौरान कहीं एक वीडियो बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी अपने सोशल मीडिया एक आम से शेयर किया है 45 सेकंड के इस वीडियो में अंतरिक्ष बेहद सुंदर नजारा देखने को मिल रहा है।

 

Also Read – आज होगा कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, चुनाव आयोग करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस

बॉलीवुड महानायक के वीडियो पर फिल्मी दुनिया के बड़े कलाकारों ने भी जमकर प्रतिक्रिया दी है। इतना ही नहीं अमिताभ बच्चन ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि उन्हें उम्मीद ज्यादा से ज्यादा लोगों ने इसे देखा होगा। बता दें कि अंतरिक्ष में वैसे तो आए थे कुछ ना कुछ हलचल देखने को मिलती है, लेकिन इस तरह के नजारे बहुत कम देखने को मिलते हैं।