राहुल के ट्वीट पर बोली रेप पीड़ित बच्ची की मां, फोटो से कोई आपत्ति नहीं 

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 13, 2021
Rahul Gandhi on maharashtra politics

नई दिल्ली। दिल्ली के नागल कैंट में हुई बच्ची के रेप और क़त्ल के मामले में फिलहाल जमकर सियासत देखने को मिल रही है। साथ ही इस विवाद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी विवादों की बौछार लग गई थी। बता दें कि, राहुल ने उनकी ट्वीटर पर पीड़िता की परिवार की तस्वीर शेयर की गई थी। इस पर खूब बवाल हुआ था। लेकिन अब बच्ची के परिवार ने खुद को इस विवाद से दूर कर लिया है। बच्ची की मां ने कहा है कि उन्हें किसी फोटो या ट्वीट पर कोई आपत्ति नहीं है।

गौरतलब है कि, कुछ दिन पहले राहुल गांधी पीड़ित परिवार से मिलने दिल्ली गए थे। वहीं इस मुलाकात की फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी। उस फोटो की वजह से ही सारा विवाद खड़ा हुआ था। दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई और राहुल गांधी पर FIR दर्ज करने की मांग की गई। आरोप लगाया गया कि राहुल गांधी द्वारा फोटो साझा कर पीड़िता और उसके परिवार की पहचान को सार्वजनिक किया गया। लेकिन अब पीड़िता की मां ने राहुल गांधी को अपनी तरफ से तमाम आरोपों से मुक्त कर दिया है।

पीड़िता की माँ ने कहा है कि उन्हें किसी फोटो या ट्वीट पर कोई आपत्ति नहीं है। उनकी तरफ से पुलिस जांच पर भी संतुष्टि जाहिर की गई है। उन्हें पूरी उम्मीद है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और उनकी बच्ची को न्याय मिलेगा।