केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन, बेटे चिराग ने ट्वीट कर दी जानकारी

Akanksha
Published:

नई दिल्ली : बीते लंबे समय से अस्पताल में उपचाररत केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. रामविलास पासवान ने मंगलवार रात करीब 8:35 बजे अंतिम सांस ली. रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने ट्विटर के माध्यम से अपने पिता के निधन की ख़बर को सार्वजनिक किया. बता दें कि 74 वर्षीय केंद्रीय मंत्री पिछले कुछ समय से बीमार थे और हाल ही में उनके दिल का ऑपरेशन भी किया गया था.

चिराग पासवान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, पापा….अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं. Miss you Papa… साथ ही चिराग ने पिता रामविलास के साथ की एक फोटो भी पोस्ट की है. यह फोटो चिराग के बचपन की है. इसमें पिता-पुत्र की जोड़ी एक-दूसरे को गले लगाए हुए हैं.