Ram Mandir Live: पुरे शृंगार के साथ रामलला की पहली झलक, यहाँ देखें खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो

जिस वक़्त का सभी को बेसब्री से इंतज़ार था। वह समय आ गया है। अयोध्या के राम मंदिर में पुरे विधि-विधान के साथ प्रभु श्री राम विराज चुके है। वह शुभ घड़ी आ चुकी है जिसका सभी देशवासी काफी लम्बे समय से इंतज़ार कर रहें थे। आज वो क्षण जिसका इंतज़ार सालों से सभी रामभक्त कर रहे थे। आज वह दिन आ गया है। आज संपूर्ण देश में एक त्यौहार सा माहौल है।

इसी बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 बजकर 29 मिनट के शुभ मुहूर्त पर रामलला की पूजा-अर्चना की। इसी के साथ राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला की प्रतिमा की पूजा की गई। इस दौरान गर्भ गृह में पीएम मोदी के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद थे।

मुख्य पुजारियों के साथ पीएम मोदी और अन्य हस्तियों की मौजदगी में प्रभु श्री राम की पूजा-अर्चना हुए और इसके बाद सोशल मीडिया पर प्रभु श्री राम की पहली झलक यानी श्री राम की तस्वीरें वायरल होना शुरू हो गई है। जिन्हें देखकर रामभक्त पुरे तरह अपने देव के भाव में डूब चुके है। हर तरफ अब सिर्फ राम नाम की गूंज है। हर कोई प्रभु श्री राम की पहली झलक देखने को तैयार है।