राकेश अस्थाना होंगे दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर, मोदी सरकार ने की नियुक्ति

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 27, 2021

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी की पुलिस यानी दिल्ली पुलिस को उसका नया कमिश्नर मिल गया है। 1984 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी राकेश अस्थाना दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर होंगे। आपको बता दें कि, राकेश अस्थाना गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। वहीं गृह मंत्रालय ने राकेश अस्थाना को दिल्ली पुलिस का नया कमिश्नर नियुक्त करने के संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

फिलहाल राकेश अस्थाना सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक (डीजी) पद पर तैनात हैं। बता दें कि, वे अगले एक साल तक दिल्ली पुलिस के कमिश्नर के पद पर रहेंगे। वही राकेश अस्थाना ने सूरत का कमिश्नर रहते हुए आसाराम के मामले की भी जांच की थी। सूरत कमिश्नर रहते हुए उन्होंने आसाराम से जुड़े मामले में एक महत्वपूर्ण जांच अपनी निगरानी में शुरू की थी जिसमें आसाराम और उनके बेटे की गिरफ्तारी भी हुई थी।

राकेश अस्थाना होंगे दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर, मोदी सरकार ने की नियुक्ति

गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश

आपको एक और बात बता दें कि, राकेश अस्थाना की निगरानी में ही अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स कनेक्शन मामले की जांच भी शुरू हुई थी। राकेश अस्थाना 1984 बैच के गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं जो इस समय बीएसएफ के डीजी और एनसीबी के चीफ हैं। उन्हें अब दिल्ली पुलिस का नया कमिश्नर बनाया गया है। साथ ही इसके पहले राकेश अस्थाना सीबीआई में स्पेशल डायरेक्टर भी रह चुके हैं। गौरतलब है कि, राकेश अस्थाना ने बीएसएफ में रहते हुए कई बड़े ऑपरेशन का नेतृत्व किया है। इसके अलावा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) में रहते हुए भी उन्होंने दिल्ली, मुंबई और देश के कई राज्यों में बड़े ड्रग्स ऑपरेशन किए हैं।