अरुणाचल प्रदेश में बोले राजनाथ सिंह, ‘भारत के क्षेत्रों के नाम बदलने से कुछ नहीं होता, अगर हम आपके क्षेत्रों के नाम बदल दें तो…’

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: April 9, 2024

देश में चुनाव बेहद नजदीक है। जिसके चलते बीजेपी और कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता चुनाव प्रचार कर रहे है। बीजेपी की तरफ से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य दिग्गज नेता देश के अलग-अलग हिस्से में चुनाव प्रचार-प्रसार कर रहे है। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस की तरफ से उनके स्टार प्रचारक चुनावी जनसभा कर रहे है।

‘भारत के क्षेत्रों के नाम बदलने से कुछ नहीं होता’

आज मंगलवार को देश के रक्षामंत्री अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर है। आज उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के नामसाई में चुनावी जनसभा संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने चीन पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भारत के क्षेत्रों के नाम बदलने से कुछ नहीं होता। अगर कल हम चीन के इलाकों के नाम बदल कर वेबसाइट पर डाल दें तो क्या वे हमारे हो जायेंगे?

‘मैं अपने पड़ोसी को बताना चाहता हूं कि…’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश में 30 जगहों के नाम बदलकर अपनी वेबसाइट पर डाल दिए हैं। मैं अपने पड़ोसी को बताना चाहता हूं कि नाम बदलने से कुछ नहीं होने वाला है। अगर कल हम चीन के कुछ प्रांतों और कुछ राज्यों के नाम बदल दें तो क्या वे क्षेत्र भारत का हिस्सा बन जाएंगे? हम अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखना चाहते हैं। लेकिन अगर कोई भारत के सम्मान को ठेस पहुंचाता है तो भारत उसे पहुंचाने की कोशिश करता है आज भारत के पास इसका जवाब देने की ताकत है।