Rajsthan में लूट: बैंक से 7 लाख रूपये निकलवाए, सब ले गए लुटेरें

Author Picture
By Pirulal KumbhkaarPublished On: December 20, 2021

राजस्थान(Rajsthan) के भांकरोटा थाना क्षेत्र में एक युवक को बंदूक का डर दिखाकर लुटेरों ने 7 लाख रूपये लूट लिए(7 lakh robbed) एवं उसे गंभीर रूप से घायल भी कर दिया।

पुलिस के अनुसार झाई ग्राम निवासी मांगीलाल चौधरी महापुरा बैंक ऑफ बड़ोदा से 7 लाख रुपये निकलवाकर अपने घर जा रहा था,जब वह बैंक से निकला तभी से दो बदमाश उसका पीछा कर रहे थे। फिर लुटेरों ने मौका देखकर पीड़ित मांगीलाल चौधरी के सर पर बंदूक का बट दे मारा। जिसकी वजह से मांगीलाल चौधरी मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर गया, और बदमाश आसानी से पैसे लेकर रफ्फु चक्कर हो गए।

हालांकि बाद में स्थानीय लोगो ने घायल को भांकरोटा के अस्पताल में भर्ती करवाया। और पुलिस ने मौके से आरोपियों के मोबाइल और बंदूक भी जफ्त कर ली हैं। अब पुलिस पूरी मुस्तैदी से जाँच में जुट गई हैं।