राजस्थान: आईएएस के बेटे ने करोड़पति बनने के लिए खुद को किया मृत घोषित, घर में 2 साल रहा छिपकर

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: August 24, 2022

अलवर। लोग पैसे कमाने के लिए कई तरीके अपनाते है लेकिन राजस्थान के अलवर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसमें एक शख्स ने करोड़पति बनने के लिए खुद को मृत घोषित कर दिया और दो साल से अपने घर में छिपकर रह रहा है। अलवर के मनुमार्ग निवासी नीरज शर्मा ने खुद को ही मृत घोषित करते हुए अपना मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा लिया। इतना ही नहीं लोगों से बचने के लिए वो पिछले 2 साल से घर के अंदर रहा। उसकी ओर से की जा रही जालसाजी का खुलासा तब हुआ कि जब उसने अपना फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र न्यायालय में भी पेश कर दिया। दरअसल पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की। तो पूरे वारदात का खुलासा हो गया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही फर्जी प्रमाण पत्र बनवाने वाले लोगों की भी जांच पड़ताल की जा रही है।

इस पूरी घटना के संबंध में थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि आरोपी नीरज शर्मा निवासी मनु मार्ग ने पुलिस लाइन मार्ग स्थित एक मैरिज गार्डन किराए पर लिया था और उसका 16 लाख रूपये किराया नहीं दिया। गार्डन मालिक ने आरोपी के खिलाफ किराए दिलाने का कोर्ट में वाद दायर कर दिया था। लेकिन आरोपी ने खुद का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर उसे कोर्ट में पेश कर दिया और मौके से फरार हो गया।

Also Read: भाजपा के तीन जमाइ बोले डिप्टी सीएम तेजस्वी, सीबीआई, ईडी और आईटी

दरअसल 2017-18 में नीरज में अलवर में एक मैरिज होम किराए पर लिया था। मैरिज होम के मालिक नेहा यादव ने कराया नहीं देने पर कोर्ट में वाद दायर कर दिया था और 2019 में मैरिज होम बंद कर दिया। इसके बाद कोर्ट में इस मामले में केस चल रहा था। कोर्ट ने नीरज को बकाया चुकाने का आदेश दिया तो नीरज ने हाईकोर्ट में याचिका लगा दी। हाईकोर्ट ने भी निचली अदालत के आदेश को यथावत रखा।

पिता की मौत का उठाया फायदा

लेकिन इसी बीच देश में कोरोना संकट आने से आ गया और इसी दौरान नीरज के पिता चंद्रशेखर की कोरोना से 2020 में मौत हो गई थी। इससे नीरज को 16,00,000 रुपए बचाने का आईडिया आया और उसने फर्जी डेथ सर्टिफिकेट बनवा लिया। सबसे पहले आरोपी ने आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करवाया। इसके बाद ट्रांसपोर्ट नगर स्थित श्मशान घाट में जाकर मृतक का नाम में करेक्शन करवाने के बहाने खुद का नाम लिखवाया और उसके बाद नगर परिषद से 10 मई 2020 को डेथ सर्टिफिकेट बनवा लिया। इसके बाद आरोपी शख्स 2 साल तक घर से नहीं निकलना। कोर्ट में भी यह सूचना दी गई कि नीरज की कोरोना में मौत हो गई है।
वहीँ दूसरी और पता चला है कि नीरज शर्मा एक संपन्न परिवार से आता है। उसके पिता चंद्रशेखर शर्मा आईएएस अधिकारी थे और उसके बड़े भाई कृष्ण कांत शर्मा आरपीएस अधिकारी रहे है। लेकिन धोखाधड़ी के चलते आज वो जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गया।