भाजपा के तीन जमाइ बोले डिप्टी सीएम तेजस्वी, सीबीआई, ईडी और आईटी

rohit_kanude
Published on:

बिहार विधानसभा के दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी जहां भी सत्ता में नहीं होती वहां अपने तीन जमाइयों को आगे करती है। इसमें ईडी, सीबीआई और आईटी (इनकम टैक्स विभाग) शामिल है।

तेजस्वी ने आगे कहा कि जब मैं विदेश जाता हूं तो बीजेपी मेरे खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करवाती है। वहीं जब नीरव मोदी जैसे लोग भाग जाते हैं तो कुछ नहीं करती। तेजस्वी ने आगे कहा कि हम लोग क्रिकेटर हैं और यह जोड़ी (आरजेडी-जेडीयू) कभी ना खत्म होने वाली साझेदारी करेगी। यह पारी लंबी होने वाली है. डिप्टी सीएम ने कहा कि वे मिलकर बिहार और देश के विकास का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि नीतीश की कही हर बात में अपनापन है।

तेजस्वी कहा कि हम बीजेपी से पूछना चाहते हैं उनके पास ऐसा कौन सा तिलिस्म है जिससे वे सत्ता में रहते हैं तो मंगलराज रहता है। वहीं सत्ता से बाहर रहते ही जंगलराज आ जाता है। तेजस्वी ने कहा कि जंगलराज कहना बिहार की आत्मा को गाली देना है।

Also Read : Uttarakhand : अल्मोड़ा, देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी और पिथौरागढ़ में फट सकते हैं बादल, चमोली में जारी है भूस्खलन

गुरुग्राम के मॉल में हुई छापेमारी पर भी तेजस्वी यादव ने बयान दिया। उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि गुरुग्राम के जिस मॉल पर सीबीआई ने छापेमारी की वह मेरा नहीं है। उसका उद्घाटन बीजेपी सांसद ने किया था। इसी मॉल में तेजस्वी यादव का बड़ा हिस्सा बताया जा रहा था. अब इसपर ही तेजस्वी की सफाई आई है।

बीजेपी की तरफ से तारकिशोर प्रसाद ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि जनादेश का गला घोंट दिया गया। यह बिहार को जंगलराज की तरफ ले गया। नीतीश कुमार कभी अपने दम पर बिहार में सरकार नहीं बनाई लेकिन केंद्र में प्रधानमंत्री बनने की महत्वकांक्षी है।

तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं जिसे नीतीश कुमार ने ठगा नहीं। तारकिशोर बोले कि यह बात लालू ने ही कही थी। उन्होंने सवाल उठाए कि नई सरकार कहां से नौकरी देगी? वह बोले कि नीतीश कुमार ऐसे बल्लेबाज हैं जो खुद खेलते रहते हैं और दूसरे को रन आउट कर देते हैं। खुद तो मुख्यमंत्री बने रहते है लेकिन उपमुख्यमंत्री बदलते रहते हैं।